बीएसए की कार्रवाई: स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम आने पर 2 बीईओ का वेतन रोका
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 14, 2024, 12:46 PM IST
फर्रुखाबाद: जिले में 7 ब्लॉक हैं, जिसमें 15 सौ से अधिक परिषदीय विद्यालय हैं. जिसमें करीब 6 हजार से अधिक शिक्षक तैनात हैं. विद्यालयों में 1 लाख 48 हजार बच्चे पंजीकृत हैं. हर ब्लॉक में 5 एआरपी और एक बीईओ तैनात है. वहीं, जिले पर एक बेसिक शिक्षा अधिकारी और तीन एसआरजी तैनात हैं. फिर भी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने नकामी हासिल हो रही है.वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने इस मामले में दो बीईओ का औसत लाभार्थियों संख्या बढ़ाने तक वेतन अवरुद्ध किया है.बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.