मथुरा : प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. प्रेसवार्ता के दौरान पशुधन मंत्री ने बताया कि निराश्रित गौवंश प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. भूखी गाय इधर-उधर परेशान ना रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनके जीवन यापन को लेकर 30 रुपए से बढ़कर 50 रुपए कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन अब योगी सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपते हैं, सरकार में फर्क है.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा, बोले - योगी सरकार में गाय को देखकर कांपते हैं कसाई
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 9, 2024, 9:58 PM IST
मथुरा : प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. प्रेसवार्ता के दौरान पशुधन मंत्री ने बताया कि निराश्रित गौवंश प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. भूखी गाय इधर-उधर परेशान ना रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनके जीवन यापन को लेकर 30 रुपए से बढ़कर 50 रुपए कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी, लेकिन अब योगी सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपते हैं, सरकार में फर्क है.