अग्निवीर बनकर घर लौटा युवक, परिजन हुए भावुक - Agniveer in jhalawar - AGNIVEER IN JHALAWAR
Published : Jun 7, 2024, 7:56 AM IST
झालावाड़. देश में अग्निवीर योजना को लेकर राजनीतिक बहस जारी है, लेकिन इन सब के बीच झालावाड़ के एक छोटे से गांव में अग्नि वीर के तहत ट्रेनिंग लेकर अपने गांव पहुंचे एक आर्मी के जवान का उसके परिजनों और गांव वासियों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं संघर्ष के दिनों को याद करते हुए जवान के परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू तक झलक आए. ऐसे में अग्निवीर मोनू मैहर अब गांव और जिले के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित होगे. मोनू ने कहा कि उनका बचपन से ही सेवा में जाने का सपना था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उसके पिता गांव में खेती का काम करते हैं. बता दें कि भारत सरकार ने भारतीय सेना में युवाओं को मौका देने के लिए अग्निवीर योजना शुरू की है. इस योजना का विपक्षी दलों ने काफी विरोध किया था.