मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

विदिशा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जमीन को कराया खाली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 6:55 PM IST

विदिशा: लटेरी क्षेत्र के 5 गांवों में फैले अतिक्रमण के खिलाफ वन विकास निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई गई है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बता दें कि विकास निगम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 250 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है. इस दौरान राजस्व, पुलिस, वन विभाग और वन विकास निगम की संयुक्त टीमें मौके पर मौजूद रहीं. ग्राम जगतपुर, बरखेड़ा घोसी, नैनवास कलां और अमराई व मुरारिया के कंपार्टमेंट 351, 355 और 356 में फैले अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से खाली करवाया है. इस जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों ने खेती करने के लिए बागड़ भी लगा दिया था. अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details