लापरवाही के चलते जान पर बनी आफत, नदी के उफान में बीच रपट पर फंसी यात्रियों से भरी बस - Bus Stuck in Jhalawar - BUS STUCK IN JHALAWAR
Published : Aug 24, 2024, 11:04 AM IST
झालावाड़ जिले के आवर कस्बें में शुक्रवार शाम को आहू नदी की पुलिया पर नदी के उफान के बावजूद एक निजी बस चालक ने सवारियों से भरी बस को रपट पर उतार दिया. पुलिया को पार करने की कोशिश में बस बीच रास्ते में ही बंद हो गई. पगारिया थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि आवर पगारिया मार्ग पर आहू नदी की रपट पर जाप्ता लगाया गया है. मना करने के बावजूद चालक ने बस को रपट पर उतार दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर की सहायता से बस को रपट से निकाल लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. करीब 20 मिनट तक बस बीच रपट पर तेज बहाव में फंसी रही थी.