दिल दहला देने वाला मौत का VIDEO, ट्रक में फंसी महिला की साड़ी, पल झपकते ही हुई मौत - Ujjain Truck Crushed Woman - UJJAIN TRUCK CRUSHED WOMAN
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 23, 2024, 8:38 PM IST
उज्जैन। जिले के मक्सी रोड स्थित टोल प्लाजा से एक दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला की साड़ी बाजू से निकल रहे ट्रक में फंस जाने के चलते बड़ा हादसा हो गया. दरअसल महिला टोल प्लाजा पर काम करती है. जैसे ही वह टोल बूथ की तरफ बढ़ती है. तभी अचानक पास में से एक ट्रक गुजरता है, जिसमें महिला की साड़ी उलझ जाती है और वह अनबैलेंस होकर गिर जाती है. गिरने की वजह से महिला ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ जाती है. ट्रक का पिछला हिस्सा महिला के सिर पर चढ़ जाता है. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को थाने में बिठाया है. आगे की जांच के बाद ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.