उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी में एक साथ दिखे 2 गुलदार, लोगों के उड़े होश, देखिए वीडियो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 6:57 PM IST

उत्तरकाशी जिले में आवासीय बस्ती के आसपास गुलदार की चहलकदमी देखने को मिल रही है. गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास डुडु ढंगार में दो गुलदार एक साथ देखे गए. इसके साथ ही बाजार से लेकर ग्रामीण लिंक मार्गों पर जगह-जगह गुलदार दिख रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. गुलदारों की चहलकदमी बढ़ने पर वन विभाग की टीम ने जगह-जगह गश्त दे रही है.

स्थानीय निवासी संजीव रतूड़ी ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे अचानक उनकी गाड़ी के सामने गंगोत्री हाईवे पर डुडु ढंगार में गुलदार आ गया. जब गाड़ी को थोड़ा पीछे कर देखा तो एक और गुलदार उसके साथ नजर आया. जिनकी तस्वीर उन्होंने अपने फोन में कैद कर ली. वहीं, जिला मुख्यालय के तेखला में भी आवासीय बस्ती के पास हर दिन गुलदार घूमता दिखाई दे रहा है.

संग्राली गांव के शेखर नैथानी ने बताया कि वो देर शाम को अपने गांव जा रहा थे. तभी तेखला के पास उसे एक गुलदार मिला. जहां उसने एक गाय को मार रखा था. थोड़ी देर रुकने के बाद गुलदार आवासीय बस्ती में चला गया. जिसके बाद वो अपने गांव की ओर चला गए.

बाड़ाहाट रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि वन विभाग की ओर से जगह-जगह गश्त की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों को समय पर गांव जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आजकल बर्फबारी के चलते गुलदार बस्तियों की ओर आ रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details