राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जोधपुर के बिलाड़ा में ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक - truck caught fire - TRUCK CAUGHT FIRE

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 1:20 PM IST

जोधपुर. जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जोधपुर बार हाईवे पर एक ट्रेलर और टैंकर की भिडंत हो गई. इस हादसे में टेलर की बैटरियां फटने से उसमें आग लग गई. पलक झपकते ही टैंकर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली को चालक को उतरने का भी मौका नहीं मिला और वह जिंदा जल गया. दूसरी और पानी के टैंकर पलटने से उसका चालक भी घायल हो गया. बिलाड़ा बाइपास पर ये घटना हुई जिसकी वजह से लोगों की भीड़ लग गई. बिलाड़ा थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे हाईवे पर के डिवाइडर पर लगे पोधों को पानी दे रहे टैंकर से ट्रेलर की भिडंत हुई थी. ट्रक चितोडगढ़ की है, जिसमें सीमेंट भरी हुई है. मृत ट्रक चालक को के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details