WATCH: पोलिंग बूथ मे जनजातीय परंपरा एवं संस्कृति की झलकी, मतदाताओं का होगा पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 12, 2024, 10:52 PM IST
Tribal polling booth built in Lohajimi. खूंटी के नक्सल प्रभावित एवं जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर स्थित फटका पंचायत के लोहाजीमी में जनजातीय बूथ बनाया गया है. इस पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले 90 प्रतिशत से अधिक मतदाता अनुसूचित जनजाति के हैं. यही कारण है कि इस इलाके में जनजातीय लुक में बूथ बनाया गया हैं. यहां बने पूरे बूथ को पारंपरिक एवं संस्कृति की थीम पर सजाया गया है. बूथ की दीवारों पर सोहराई पेंटिंग एवं पारंपरिक नृत्य की पेंटिंग की गई है. सोमवार को मतदान के दिन सभी मतदानकर्मी पारंपरिक पोशाक में होंगे और मतदाताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कुछ पहलुओं की झलक भी देखने को मिलेगी. साथ ही मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की कि मतदान के दिन सभी अपने घरों से निकलकर मतदान जरूर करें.