ऊब छठ के पर्व को लेकर देर रात तक छाया उत्साह , मंदिरों में उमड़ी भीड़ , खराब मौसम के चलते चांद ने करवाया महिलाओं को लंबा इंतजार! - Ub Chhath Festival
Published : Aug 25, 2024, 12:14 PM IST
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को ऊब छठ का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महिलाओं और बालिकाओं ने ऊब छठ को लेकर व्रत रखा और शनिवार को सूर्यास्त के बाद से चंद्रोदय तक खड़ी रही. इससे पहले शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किए. ऊब छठ के पर्व को लेकर महिलाओं और बालिकाओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. ऊब छठ को लेकर देर शाम के बाद से शहर के मुकुंदजी मन्दिर, राधा कृष्ण मंदिर, बालाजी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में महिलाओं और युवतियों की अच्छी खासी भीड़ दिखी. विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और कन्याओं ने अच्छे वर की कामना को लेकर ऊब छठ का व्रत रखती हैं.