उत्तराखंड

uttarakhand

बर्फ के बीच स्वीप टीम कर रही पेंटिंग, मतदाताओं को हक के बारे में कराया जा रहा अवगत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 5:04 PM IST

बर्फ के बीच स्वीप टीम कर रही पेंटिग

बागेश्वर: लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है. इसी बीच स्वीप टीम लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विनायक धुरा क्षेत्र में दीवारों पर पेंटिंग और बर्फ में स्प्रे पेंटिंग कर रही है. साथ ही मतदाताओं को शपथ दिलाई जा रही है. सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय के निर्देशन में दीवारों पर विभिन्न जागरूकता संदेशों का चित्रण किया जा रहा है. सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि चित्र हमेशा बोलते हैं, इसलिए इन चित्रों के माध्यम से पढ़ा-लिखा इंसान हो या अनपढ़ इंसान सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details