पानी की तलाश में करा डाला कई बोर, 8वीं बार में फूटा फौव्वारा, वीडियो हुआ वायरल - Surprising bore incident Shivpuri - SURPRISING BORE INCIDENT SHIVPURI
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 6, 2024, 9:33 PM IST
शिवपुरी। जिले में एक रोचक घटना सामने आई है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. कोलारस जनपद के रिजौदा गांव में मुकेश रघुवंशी नाम के किसान ने अपने खेत में एक-दो नहीं बल्कि सात बार बोर करवाई, लेकिन पानी नहीं निकल रहा था. मुकेश ने एक बार और बोर कराने की सोची और इस बार बिना किसी से जांच परख के अपने मन से बोर करवाने लगे. इस बार महज 260 फिट बोर में ही पानी निकल आया, जबकि इससे पहले 700 और 750 फीट की गहराई पर भी बोर से पानी नहीं निकला था. पानी इतनी तेजी से बाहर निकल रहा था जैसे फव्वारे से पानी फूट पड़ा हो. घंटों तक लगभग 30 फीट ऊंचा फव्वारा चलता रहा, जिसको देखने वालों की लाईन लग गई.