जलभराव के बीच से स्कूल जाने को मजबूर बच्चों ने किया प्रदर्शन - Students protest in Dholpur - STUDENTS PROTEST IN DHOLPUR
Published : Aug 30, 2024, 9:49 PM IST
धौलपुर. सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव नुनहेरा में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जाने वाले रास्ते पर जलभराव को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. हाथों में तख्तियां लेकर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने ग्राम पंचायत प्रशासन पर भी अनदेखी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि रास्ता पोखर में तब्दील हो गया, जिससे आए दिन छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. बच्चों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि रास्ते की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो स्कूल आना बंद कर देंगे. रास्ते में भरे गंदे पानी में आए दिन कीड़े निकलने के साथ ही तमाम संक्रामक बीमारियां जोर पकड़ रही हैं. इस पर तहसीलदार राहुल कुमार धाकड़ ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों में देखते हुए स्थानीय पंचायत को दिशा निर्देश दिए गए हैं. पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी. स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए रास्ता साफ कराया जाएगा.