दस साल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर, कोडरमा में इंडिया गठबंधन की होगी जीतः विनोद सिंह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 6, 2024, 7:32 AM IST
हजारीबागः कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. विनोद सिंह जमकर केंद्र सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह चुनाव अंतिम चुनाव है. जो कोरोना के समय में वेक्सीन पर अपनी फोटो चिपकाते थे. वह अभी फोटो उखाड़ने में व्यस्त हैं. लोग समझ चुकी है. कोडरमा लोकसभा के लोगों ने स्थानीय सांसद को पिछले चुनाव में जमकर वोट किया था कि वो हमारी आवाज बनेंगी, लेकिन जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र को वंचित रखा. इस बार भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, लोग पूछ रहे है, हिसाब मांग रहे हैं 10 सालो में महंगाई, बेरोजगारों बढ़ी है. आम जनता परेशान है. इचाक प्रखंड में क्रशर संबंधित मामला हो या फिर बरकट्ठा में शिक्षा का मामला हो. कोडरमा में ढिबरा का मामला हो एक आवाज सदन में नहीं उठाई गई. लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. जनता जवाब मांग रही है. इंडिया गठबंधन की जीत होने की भी उन्होंने दावा किया. वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने भी कार्यकर्ताओ के साथ संवाद किया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने पर मंथन किया. कार्यक्रम में राजद, जेएमएम, कांग्रेस, माले, आप के कार्यकर्ता मौजूद थे.