धौलपुर में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन,बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक - DHOLPUR
Published : Oct 29, 2024, 12:41 PM IST
धौलपुर. मंगलवार को जिला मुख्यालय पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. शहर के गांधी पार्क से स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली. रैली को जिला परिषद सीईओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिला परिषद सीईओ ए एल सोमनाथ ने बताया देश के महापुरुष सरदार वल्लभ भाई की सोच के अनुरूप देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांधी पार्क से शहर के प्रमुख बाजारों में मतदाता जागरूक रैली भी निकाली गई.