राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

रामलला प्राण प्रतिष्ठा : 11 हजार दीपकों से जगमगाया जोधपुर का अक्षरधाम - राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 7:34 AM IST

जोधपुर. अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कालीबेरी स्थित निर्माणाधीन अक्षरधाम परिसर में सोमवार रात को 11 हजार दीपकों से आरती की गई. इसके बाद भव्य आतिशबाजी भी की गई. इस अवसर पर संत पूज्य योगी प्रेम स्वामी ने कहा कि आज हम सबको गर्व होना चाहिए कि अयोध्या में भगवान श्री राम लला विराजमान हो गए हैं. जिस प्रकार भगवान राम 14 वर्ष वनवास काटकर पुनः अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या वासियों ने उनके आगमन पर जिस तरह का स्वागत किया, वैसा ही हमें करना है. हमे जरूरत है भगवान राम को अपने जीवन में उतारने की, जिससे आदर्श जीवन जीने की सीख मिले. इस मौके पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा के कर कमल से ठाकुर जी की मुख्य आरती उतारी गई. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के अंत तक अक्षर धाम का निर्माण पूर्ण हो सकता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details