मेहंदीपुर बालाजी में राम जन्मोत्सव की धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - Rama Navami 2024 - RAMA NAVAMI 2024
Published : Apr 17, 2024, 3:25 PM IST
दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में बुधवार को राम नवमी के अवसर पर दोपहर 12:15 बजे भगवान राम की महाआरती का आयोजन किया गया. आस्थाधाम में भगवान राम का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने महाआरती से पूर्व भगवान राम को पंचामृत से अभिषेक कराया. इसके बाद भगवान राम और साथ में विराजित सीता माता को रत्नजड़ित पोशाक पहनाया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. महाआरती के बाद महंत नरेशपुरी महाराज ने भगवान राम को छप्पनभोग प्रसादी का भोग लगाया. भोग लगने के बाद प्रसादी को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. राम नवमी के अवसर पर राम मंदिर में सीता स्वयंवर झांकी का चित्रण किया गया. साथ ही भगवान राम के बाल स्वरूप झांकी को पालने में झुलाया गया.