राजस्थान विधानसभा सत्र, देखें Live... - Rajasthan Assembly Sessio
Published : Jan 24, 2024, 11:19 AM IST
|Updated : Jan 24, 2024, 6:31 PM IST
Rajasthan Assembly Session 2024, राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को फिर शुरू होगा. सदन में स्टेट टोल फ्री करने, इंदिरा रसोई, बिजली चोरी रोकने जैसे मुद्दों पर सवाल लगे है. वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के दौरान हंगामे के पूरे आसार हैं. सत्र में विधानसभा में पहला सवाल आज भी आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल का लगा हुआ है, जिसमें राज्य कर्मचारियों के वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया गया है. इसके बाद दूसरा सवाल विधायक जुबेर खान ने अलवर जिले की पर्यटन स्थलों के विकास की कार्य योजना को लेकर लगाया है. इसके बाद तीसरा सवाल हाकम अली खान का है, जिसमें फतेहपुर और राजगढ़ की प्राचीन हवेलियों का संरक्षण को लेकर है सवाल किया है. चौथा सवाल अलावा छगन सिंह राजपुरोहित ने NHI 325 से चंदलाई सड़क के नवीनीकरण को लेकर पूछा है. पांचवा सवाल गणेश गोगरा ने डूंगरपुर से रतनपुर तक बस सेवा का संचालन को लेकर सवाल पूछा है. इसके अलावा रामकेश मीणा ने चंबल गंगापुर नाड़ोती पेयजल योजना से गंगापुर शहर को पेयजल की आपूर्ति को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में स्टेट टोल को फ्री करने की कार्य योजना और प्रदेश में इंदिरा रसाई के संचालन को लेकर सवाल पूछा है. वहीं, बाबू सिंह राठौड़ ने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भवन विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सदन में सवाल उठाया है. ऋतु बनावत ने पांचना बांध से गम्भीरी नदी में पानी छोड़ने को लेकर सवाल पूछा है. फिलहाल कौन क्या कहा रहा है, देखिए Live...