शिकारी खुद फंसा शिकार के फेर में, उदयपुर में एकऔर पैंथर पिंजरे में कैद, देखें वीडियो - panther caught in a cage - PANTHER CAUGHT IN A CAGE
Published : Sep 29, 2024, 10:42 AM IST
उदयपुर. जिले केा गोगुंदा इलाका में रविवार रात को एक और पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. पैंथर ने पिछले दिनों 5 से 7 पशुओं को अपना शिकार बनाया था. छाली के बागदडा में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के लगे पिंजरे में वन विभाग ने आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए लगाया था. पिंजरा बागदडा में जहां पर पैंथर ने गायों का शिकार किया था वहीं पिंजरा लगाया गया था. छाली सरपंच गणेश लाल खेर ने वन विभाग के अधिकारियों को पिंजरे में पैंथर के होने की सूचना दी. अब तक इस इलाके में चार पैंथर पिंजरे में कैद हो चुके हैं. तो वहीं 6 लोगों की पैंथर के कारण मौत हो चुकी है.