उदयपुर में कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, देखें Video - fire in cooler warehouse - FIRE IN COOLER WAREHOUSE
Published : Mar 22, 2024, 5:01 PM IST
उदयपुर. शहर के न्यू गोपालपुरा इलाके के कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित एक कूलर गोदान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर दमकल की आधे दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. हालाकि, इस दौरान गोदाम में रखे सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि गोदाम सुनील चित्तौड़ा नाम के एक शख्स का था. वहीं, जब आग लगी तो सुनील गोदाम में ही थे. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी मौके पर पहुंचे. वहीं, आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.