ETV Bharat / sports

तस्कीन अहमद ने रचा इतिहास, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड - TASKIN AHMED WORLD RECORD

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गुरुवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैच में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

Taskin Ahmed
तस्कीन अहमद (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 3, 2025, 9:09 AM IST

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मौजूदा सीजन में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट के पांचवें मैच में 29 वर्षीय तस्कीन अहमद ने 7 विकेट चटकाए. उन्होंने सिजारुल इदरस और कॉलिन एकरमैन के बाद टी20 क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

किसी भी टी20 लीग में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
29 वर्षीय तस्कीन अहमद ने अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान फ्रैंचाइजी टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले, उनके हमवतन शाकिब अल हसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में टीएंडटी रेड स्टील के खिलाफ बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए 6/6 के गेंदबाजी आंकड़े के साथ रिकॉर्ड बनाया था. लसिथ मलिंगा, ईश सोढ़ी और अल्जारी जोसेफ शीर्ष पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की सूची में शामिल हैं.

फ्रैंचाइजी टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े :-

  1. 7/19 - तस्कीन अहमद (दरबार राजशाही) बनाम ढाका कैपिटल, मीरपुर 2025 (बीपीएल)
  2. 6/6 - शाकिब अल हसन (बारबाडोस ट्राइडेंट्स) बनाम टीएंडटी रेड स्टील, बारबाडोस 2013 (सीपीएल)
  3. 6/7 - लसिथ मलिंगा (मेलबर्न स्टार्स) बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, पर्थ 2012 (बीबीएल)
  4. 6/11 - ईश सोढ़ी (एडिलेड स्ट्राइकर्स) बनाम सिडनी थंडर, सिडनी 2017 (बीबीएल)
  5. 6/12 - अल्जारी जोसेफ (मुंबई इंडियंस) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद 2019 (आईपीएल)

तस्कीन ने टी20 क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा भी दर्ज किया है. मलेशिया के सिजारुल इदुरिस और नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन सूची में शीर्ष दो स्थानों पर हैं.

टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

  1. 7/8 - सिजारुल इदरस (मलेशिया) बनाम चीन, कुआलालंपुर 2023
  2. 7/18 - कॉलिन एकरमैन (लीसेस्टरशायर) बनाम बर्मिंघम बियर, लीसेस्टर 2019
  3. 7/19 - तस्कीन अहमद (दरबार राजशाही) बनाम ढाका कैपिटल, मीरपुर 2025
  4. 6/3 - हर्ष भारद्वाज (सिंगापुर) बनाम मंगोलिया, बंगी 2024

तस्कीन की टीम ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका कैपिटल्स ने तस्कीन के 7 विकेट लेने के बावजूद शहादत हुसैन दीपू के अर्धशतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 174/9 का स्कोर बनाया. वहीं, मोहोर शेख और हसन मुराद ने 1-1 विकेट लिया.

विपक्षी टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अनामुल हक और रयान बर्ल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में मदद की.

ये भी पढे़ं :-

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मौजूदा सीजन में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. दरबार राजशाही और ढाका कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट के पांचवें मैच में 29 वर्षीय तस्कीन अहमद ने 7 विकेट चटकाए. उन्होंने सिजारुल इदरस और कॉलिन एकरमैन के बाद टी20 क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

किसी भी टी20 लीग में 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
29 वर्षीय तस्कीन अहमद ने अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान फ्रैंचाइजी टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले, उनके हमवतन शाकिब अल हसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में टीएंडटी रेड स्टील के खिलाफ बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए 6/6 के गेंदबाजी आंकड़े के साथ रिकॉर्ड बनाया था. लसिथ मलिंगा, ईश सोढ़ी और अल्जारी जोसेफ शीर्ष पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों की सूची में शामिल हैं.

फ्रैंचाइजी टी20 लीग में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े :-

  1. 7/19 - तस्कीन अहमद (दरबार राजशाही) बनाम ढाका कैपिटल, मीरपुर 2025 (बीपीएल)
  2. 6/6 - शाकिब अल हसन (बारबाडोस ट्राइडेंट्स) बनाम टीएंडटी रेड स्टील, बारबाडोस 2013 (सीपीएल)
  3. 6/7 - लसिथ मलिंगा (मेलबर्न स्टार्स) बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, पर्थ 2012 (बीबीएल)
  4. 6/11 - ईश सोढ़ी (एडिलेड स्ट्राइकर्स) बनाम सिडनी थंडर, सिडनी 2017 (बीबीएल)
  5. 6/12 - अल्जारी जोसेफ (मुंबई इंडियंस) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद 2019 (आईपीएल)

तस्कीन ने टी20 क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा भी दर्ज किया है. मलेशिया के सिजारुल इदुरिस और नीदरलैंड के कॉलिन एकरमैन सूची में शीर्ष दो स्थानों पर हैं.

टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

  1. 7/8 - सिजारुल इदरस (मलेशिया) बनाम चीन, कुआलालंपुर 2023
  2. 7/18 - कॉलिन एकरमैन (लीसेस्टरशायर) बनाम बर्मिंघम बियर, लीसेस्टर 2019
  3. 7/19 - तस्कीन अहमद (दरबार राजशाही) बनाम ढाका कैपिटल, मीरपुर 2025
  4. 6/3 - हर्ष भारद्वाज (सिंगापुर) बनाम मंगोलिया, बंगी 2024

तस्कीन की टीम ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका कैपिटल्स ने तस्कीन के 7 विकेट लेने के बावजूद शहादत हुसैन दीपू के अर्धशतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 174/9 का स्कोर बनाया. वहीं, मोहोर शेख और हसन मुराद ने 1-1 विकेट लिया.

विपक्षी टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अनामुल हक और रयान बर्ल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में मदद की.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.