संपतिया उइके ने खो-खो प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, 7 कॉलेजों की टीम ले रही हैं हिस्सा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 8 hours ago
मंडला: बम्हनी बंजर महाविद्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 2 दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन गुरुवार को मंडला विधायक व पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने किया. मंत्री उइके ने बताया कि "2 दिवसीय इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं. इसमें जिले के 7 कॉलेजों की टीम शामिल हैं. आज पुरुष वर्ग टीम का शुभारंभ किया गया है." उन्होंने कहा कि "देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री खेलों को ग्राम से लेकर जिला स्तर पर बढ़ावा दे रहे हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी क्रिकेट, वालीबॉल, हॉकी और खो-खो जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि "मैं भी अपने समय में खो-खो की नेशनल खिलाड़ी रही हूं और खेलों से मुझे बहुत लगाव है. जिला स्तरीय खोखो प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को संबल मिलेगा जो खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छी बात है."