झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

लोकसभा चुनाव 2024: सुदर्शन भगत तीन बार से लगातार रहे लोहरदगा सांसद, अपने काम से कितना हैं संतुष्ट - लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 8:01 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. लोहरदगा लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से भारतीय जनता पार्टी के सुदर्शन भगत लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इस बार चुनाव को लेकर उनकी क्या तैयारी है. अपने काम को लेकर वह कितने संतुष्ट हैं. इन तमाम बातों पर सांसद से बात की गई. उन्होंने अपनी बातों को रखा है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा शामिल हैं. जिसमें लोहरदगा, रांची जिला का मांडर, गुमला जिला का सिसई, गुमला और बिशनपुर विधानसभा सीट लोहरदगा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. सुदर्शन भगत 2014 से 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार में वह जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री भी थे. सुदर्शन भगत पार्टी के उन नेताओं में शामिल हैं. जिन्हें अघोषित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और वनवासी कल्याण केंद्र का समर्थन भी प्राप्त है. लोहरदगा लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी का सीधा मुकाबला कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी से रहा है. सुदर्शन भगत का कहना है कि उन्होंने अब तक जो काम पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में किया है, उससे वह काफी संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीणों तक योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर उन्होंने कोई कमी नहीं की. हालांकि इन्होंने ये कहा कि ये टिकट की दौड़ में शामिल नहीं हैं. ईटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने काम भी गिनाएं. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सहित कई ऐसे काम हैं, जो उन्होंने अपने कार्यकाल में किए हैं और यह एक बड़ी उपलब्धि है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details