गुमला: जिले में 26 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार शाम की है. बच्चों की हालत में सुधार है.
दरअसल गुमला के एक अनाथ आश्रम के 26 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के टांय सेरा उर्मी मोड़ स्थित प्रगति ग्राम उद्योग संस्थान के द्वारा संचालित अनाथालय के 26 बच्चे रविवार की देर शाम फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के अवसर पर सभी बच्चों को जयपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में घूमने लाया गया था. जहां घूमने के बाद सभी बच्चों को पार्क के बाहर चाऊमीन खिलाया गया था. चाऊमीन खाने के कुछ देर के बाद ही सभी बच्चों के पेट व सिर में दर्द होने लगा, वहीं पर बच्चों को चक्कर आने लगा.
इसके बाद आनन-फानन में संस्थान के सदस्य और शिक्षक के द्वारा बीती रात सभी बच्चों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. हालांकि बच्चों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है.
शिक्षक गीता कुमारी ने बताया कि अनाथ आश्रम में जैसे ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी सभी को अस्पताल में लाकर समय पर भर्ती कराया गया. जिससे उनकी स्थिति में अब सुधार है. शिक्षक ने बताया कि पार्क में घूमने के बाद सभी बच्चों को बाहर में चाऊमीन खिलाया गया था. जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी.
ये भी पढ़ें- Giridih News: फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्री की मौत, परिवार के चार लोग अचानक हुए थे बीमार
Dhanbad News: चड़क मेले में फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों की स्थिति बेहतर, मेला स्थगित
Giridih News: चिकन करी खाते ही बिगड़ी तबीयत, आधा परिवार अस्पताल में भर्ती