लोहरदगा: जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पुंदाग जंगल में एक युवक का शव मिला है. शव की हालत देखकर लोग स्तब्ध है. पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन चेहरे का पता नहीं चल पाने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने पत्थर से कूच कर युवक की हत्या कर दी है.
जंगल गए हुए ग्रामीणों ने देखा शव
दरअसल, जंगल गए ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव देखा. जिसकी सूचना तुरंत सेरेंगदाग थाना पुलिस को दी. इसके बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने जंगल में एक 35-40 वर्ष का एक युवक का शव देखा. युवक का सिर पत्थर से कूचा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे हत्या कर मृतक की पहचान छिपाने का प्रयास किया गया है. युवक की लंबाई लगभग 5.5 फीट के आसपास है. शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. पुलिस की टीम ने पूरे क्षेत्र की जांच की. साथ ही शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है.
ग्रामीणों द्वारा जंगल में एक शव होने की सूचना मिली. हत्या कर शव की पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही शव को लेकर भी लोगों से पूछताछ कर रही हैः रामशीष यादव, सेरेंगदाग थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में क्रॉस फायरिंग में घायल अपराधी की हुई मौत, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को फांसी की सजा, लोहरदगा कोर्ट ने सुनाया फैसला
तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, शिकंजे में लिया गया बुजुर्ग