चंडीगढ़-मनाली NH पर इस जगह हुआ लैंडस्लाइड, मौके से गुजर रही थी गाड़ियां - Landslide in Mandi - LANDSLIDE IN MANDI
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 4, 2024, 5:18 PM IST
मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर 4 मील के पास डंगा गिरने का एक वीडियो सामने आया है. लैंडस्लाइड की यह घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई. घटना के वक्त हाइवे पर गाड़ियां गुजरती हुई दिख रही हैं. हालांकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि बीते दिन बुधवार को इसी जगह पर बारिश होने से सड़क धंस गई थी. इसी कारण डंगा गिरने का खतरा बना हुआ था. वहीं, गुरुवार को हुई बारिश में यहां सड़क किनारे डंगा गिर गया. इस हादसे के बाद लोगों में दहशत है. बता दें कि गुरुवार को हुई बारिश में शिमला जिले में भी लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं.