राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

400 साल पुराने विश्व प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने टेका मत्था, ये है परंपरा - UDAIPUR LAXMI TEMPLE

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 3:12 PM IST

उदयपुर : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मां महालक्ष्मी से मेवाड़ की सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पहले लक्ष्यराज सिंह सीटी पैलेस से शाही लवाजमे के साथ 400 साल से अधिक प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे. उन्होंने राजशाही लवाजमे और मेवाड़ी परंपरानुसार महालक्ष्मी की पूजा की. दरअसल, दीपावली के मौके पर हर साल पूर्व राजपरिवार की ओर से मंदिर में विशेष पूजा की जाती है. बता दें कि महाराणा जगतसिंह के कार्यकाल में इस महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण हुआ था. वहीं, इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, पुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ और पुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ के साथ मंदिर पहुंचे और वहां पूरी विधि विधान से मां महालक्ष्मी की पूजा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details