Video Explainer: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का रहा है गढ़, जानिए इस सीट का इतिहास - गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का इतिहास
Published : Mar 7, 2024, 6:20 PM IST
रांची: झारखंड का गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अपने खनिजों खास कर कोयला और अभ्रक के लिए जाना जाता है. यह लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां पर बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडे पांच बार सांसद रह चुके हैं. साल 2004 को छोड़ कर बीजेपी ने यहां पर 1996 से लगातार जीत दर्ज की है. हालांकि गठबंधन के कारण 2019 में ये सीट आजसू के खाते में चली गई और यहां से आजसू प्रत्याशि चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की. यहां पहली बार चुनाव 1957 में हुए थे तब काजी एमएस मतीन विजयी हुए थे. इसके बाद 1962 में बटेश्वर सिंह, 1967 में कांग्रेस के इंम्तियाज अहमद, 1971 में कांग्रेस के चपलेंदू भट्टाचार्य, 1977 में रामदास सिंह, 1980 में बिंदेश्वरी दूबे और 1984 में सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की थी. 1989 में यहां बीजेपी की पहली बार खाता खुला इसके 1991 में यहां झामुमो जीती. इसके बाद लगातार 1996, 1998 और 1999 में रविंद्र पांडे ने जीत दर्ज की. 2004 में झामुमो के टेकलाल महतो ने जीत दर्ज की थी इसके बाद फिर 2009 और 2014 में रविंद्र पांडे ने जीत दर्ज की. 2019 में गठबंधन के कारण यह सीट आजसू के पास गई और उनके उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने यहां से जीत दर्ज की.