पाकुड़: बीते 6 जनवरी को एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी से पूछताछ की और इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एक की गिरफ्तारी से अन्य लोगों का खुला राज
मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिजलतल्ला गांव निवासी मो. आजाद हुसैन की धारदार हथियार से हत्या कर नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर मोहल्ले के निकट शव को फेंक दिया था. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.
इधर, मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी रूबल शेख को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान रूबल ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी और घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य लोगों का नाम बताया. रूबल ने यह भी कहा कि मृतक उसके रिश्तेदार थे.
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की तीन पत्नी है और रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी कारण उसकी हत्या की गई. आजाद हुसैन को उसके रिश्तेदार रूबल ने उसे बंगाल से पाकुड़ बुलाया था और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द सभी हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में होगी.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: तंबाकू पाउडर खाने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस