ETV Bharat / state

भाजपा और कांग्रेस में गठबंधन! मंत्री और सांसद पलामू- गढ़वा की बदलना चाहते हैं तस्वीर - BJP AND CONGRESS SHARED A PLATFORM

पलामू के एक कार्यक्रम में मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सांसद विष्णुदयाल राम ने मंच साझा किया. उन्होंने क्षेत्र के विकास की बात कही.

BJP AND CONGRESS SHARED A PLATFORM
भाजपा और इंडिया ब्लॉक के मंत्रियों ने साझा किया मंच (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 2:19 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:34 PM IST

पलामू: कहते हैं राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और यह सत्य भी है. देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस किस प्रकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस देश की राजनीति के दो अलग अलग केंद्र हैं.

देश के एक खास इलाके में भाजपा और कांग्रेस में गठबंधन नजर आ रहा है. यह गठबंधन खास और दलगत भावना से ऊपर है. भाजपा और कांग्रेस के नेता मंच भी साझा कर रहे हैं. लेकिन मंच राजनीति का नहीं है बल्कि मंच से विकास योजनाओं की बात हो रही है.

एक मंच पर कांग्रेस के मंत्री और भाजपा सांसद (Etv Bharat)

राधाकृष्ण किशोर और विष्णु दयाल राम करीबी रिश्तेदार हैं

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम आपस में करीबी रिश्तेदार हैं. विष्णुदयाल राम भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं, जबकि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस के विधायक हैं.

कई ऐसे मौके आए हैं जब दोनों ने सार्वजनिक तौर पर मंच को साझा किया. दोनों ने मंच से राजनीति की कोई भी बात नहीं की है, बल्कि पलामू एवं गढ़वा के विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करने की बात कही है.

नक्सल प्रभावित इलाके में संवाद कार्यक्रम का आयोजन

पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके चेतमा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस संवाद कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने भाग लिया था. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सांसद भाजपा में हैं और वह कांग्रेस मे हैं.

उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि दल की भावना से उपर उठ कर कार्य कर रहे हैं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते दोनों के जिम्मेवारी है कि वह दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करें. क्योंकि पलामू और गढ़वा का विकास कैसे करें इस बात का दोनों को दर्द है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि वह वादा करते हैं कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा सदस्यता अभियान: पलामू सांसद ने कहा- लोगों को पार्टी और विचारधारा से जोड़ें

मंईयां सम्मान राशि मिलने में क्यों हो रही है देरी, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कैसे पूरी होगी योजना?

जहां लगती थी नक्सलियों की जन अदालत, आज मंत्री और सांसद वहां ग्रामीणों से कर रहे सीधा संवाद!

पलामू: कहते हैं राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और यह सत्य भी है. देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस किस प्रकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस देश की राजनीति के दो अलग अलग केंद्र हैं.

देश के एक खास इलाके में भाजपा और कांग्रेस में गठबंधन नजर आ रहा है. यह गठबंधन खास और दलगत भावना से ऊपर है. भाजपा और कांग्रेस के नेता मंच भी साझा कर रहे हैं. लेकिन मंच राजनीति का नहीं है बल्कि मंच से विकास योजनाओं की बात हो रही है.

एक मंच पर कांग्रेस के मंत्री और भाजपा सांसद (Etv Bharat)

राधाकृष्ण किशोर और विष्णु दयाल राम करीबी रिश्तेदार हैं

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम आपस में करीबी रिश्तेदार हैं. विष्णुदयाल राम भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं, जबकि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस के विधायक हैं.

कई ऐसे मौके आए हैं जब दोनों ने सार्वजनिक तौर पर मंच को साझा किया. दोनों ने मंच से राजनीति की कोई भी बात नहीं की है, बल्कि पलामू एवं गढ़वा के विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करने की बात कही है.

नक्सल प्रभावित इलाके में संवाद कार्यक्रम का आयोजन

पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके चेतमा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस संवाद कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने भाग लिया था. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सांसद भाजपा में हैं और वह कांग्रेस मे हैं.

उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि दल की भावना से उपर उठ कर कार्य कर रहे हैं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते दोनों के जिम्मेवारी है कि वह दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करें. क्योंकि पलामू और गढ़वा का विकास कैसे करें इस बात का दोनों को दर्द है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि वह वादा करते हैं कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा सदस्यता अभियान: पलामू सांसद ने कहा- लोगों को पार्टी और विचारधारा से जोड़ें

मंईयां सम्मान राशि मिलने में क्यों हो रही है देरी, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कैसे पूरी होगी योजना?

जहां लगती थी नक्सलियों की जन अदालत, आज मंत्री और सांसद वहां ग्रामीणों से कर रहे सीधा संवाद!

Last Updated : Jan 15, 2025, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.