पलामू: कहते हैं राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है और यह सत्य भी है. देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस किस प्रकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस देश की राजनीति के दो अलग अलग केंद्र हैं.
देश के एक खास इलाके में भाजपा और कांग्रेस में गठबंधन नजर आ रहा है. यह गठबंधन खास और दलगत भावना से ऊपर है. भाजपा और कांग्रेस के नेता मंच भी साझा कर रहे हैं. लेकिन मंच राजनीति का नहीं है बल्कि मंच से विकास योजनाओं की बात हो रही है.
राधाकृष्ण किशोर और विष्णु दयाल राम करीबी रिश्तेदार हैं
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम आपस में करीबी रिश्तेदार हैं. विष्णुदयाल राम भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं, जबकि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस के विधायक हैं.
कई ऐसे मौके आए हैं जब दोनों ने सार्वजनिक तौर पर मंच को साझा किया. दोनों ने मंच से राजनीति की कोई भी बात नहीं की है, बल्कि पलामू एवं गढ़वा के विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करने की बात कही है.
नक्सल प्रभावित इलाके में संवाद कार्यक्रम का आयोजन
पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके चेतमा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस संवाद कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने भाग लिया था. इसी कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सांसद भाजपा में हैं और वह कांग्रेस मे हैं.
उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि दल की भावना से उपर उठ कर कार्य कर रहे हैं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते दोनों के जिम्मेवारी है कि वह दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करें. क्योंकि पलामू और गढ़वा का विकास कैसे करें इस बात का दोनों को दर्द है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि वह वादा करते हैं कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः
भाजपा सदस्यता अभियान: पलामू सांसद ने कहा- लोगों को पार्टी और विचारधारा से जोड़ें
जहां लगती थी नक्सलियों की जन अदालत, आज मंत्री और सांसद वहां ग्रामीणों से कर रहे सीधा संवाद!