मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मां नर्मदा जयंती पर खंडवा में उमड़ा जनसैलाब, हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा - event on narmada khedi pier

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:11 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश की जीवन दायनी मां नर्मदा की जयंती का उल्लास और उत्सव मां नर्मदा के खेड़ी घाट पर देखने को मिला. श्री नर्मदे हर के जयघोष से पूरा घाट गूंज उठा. मां नर्मदा की विशेष आरती में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. स्नान, ध्यान और विशेष पूजन–अर्चन किया गया. संत छोटे सरकार ने मां नर्मदा और भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. इसके साथ ही मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई. मां मेकल सेवा संस्था कई सालों से खेड़ी घाट पर नर्मदा जयंती पर उत्सव का आयोजन करते आ रही है. सात दिन तक यह आयोजन चलता है. सुबह प्रतिदिन नर्मदाजी की विशेष पूजा अर्चना के साथ कन्या भोजन कराया जाता है. शाम को तट पर बनाये भव्य व आकर्षक मंच से संगीतमय आरती व भजन प्रस्तुत किये जाते हैं. प्रतिदिन हजारों भक्त आरती और भजनों का आनन्द लेते हैं. शुक्रवार को आयोजन के अंतिम दिन नर्मदा घाट पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर 12 बजे मां नर्मदा की महाआरती शुरू हुई. इस दौरान दादाजी संत छोटे सरकार ने हर वर्ष की तरह इस साल भी आरती के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई. इस दौरान नर्मदा तट पर एक अलौकिक दृश्य देखने को मिला. भक्तों के लिए भंडारा के साथ प्रसादी बांटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details