देश के सबसे स्वच्छ शहर में ये क्या, मेडिकल संचालक और उसकी बहन की ऐसी पिटाई कि वीडियो हुआ वायरल - Miscreants beat up woman in Indore - MISCREANTS BEAT UP WOMAN IN INDORE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 20, 2024, 10:41 PM IST
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां मेडिकल की दुकान संचालित करने वाले एक भाई बहन की पास के ही एक डेयरी व्यापारी से कहासुनी हो गई. इस पर डेयरी संचालक अपने साथियों के साथ मेडिकल की दुकान पर पहुंच कर मेडिकल संचालक को पीटने लगा. भाई को मार खाता देख बहन बीच-बचाव करने गई तो मारपीट करने आये बदमाशों ने लड़की की भी पिटाई शुरू कर दी. उसने भी अपने बचाव के लिए डंडा उठाकर सबक सिखाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने मेडिकल संचालक की बहन की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई थी. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने लगा. पुलिस ने कहा है वीडियो के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.