देखिए कैसे एक मां अपने बच्चे को पैंथर के मुंह से निकाल लाई - PANTHER AND DOG FIGHT VIDEO
Published : Nov 6, 2024, 8:30 PM IST
उदयपुर : जिले के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहर में भी पैंथर ने दस्तक दे दी है. उदयपुर शहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैंथर एक डॉगी से डरते हुए भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पैंथर ने डॉगी के बच्चे को पकड़कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मां फीमेल डॉग ने दौड़कर भौंकते हुए पैथर से अपने बच्चे को बचा लिया. मां को भौंकते देख पैंथर डॉगी के बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गया. यह पूरा घटनाक्रम की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पूरा मामला उदयपुर के मल्लातलाई स्थित रामपुरा के पीपली चौक का है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है.