दीवार पर बैठा दिखा गुलदार, श्रीनगर में फिर मचा हड़कंप, देखें वीडियो - Guldar seen in Srinagar - GULDAR SEEN IN SRINAGAR
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 7, 2024, 4:21 PM IST
श्रीनगर: क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार का आतंक दिखाई देने लगा है. तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद एक फिर एजेंसी मोहल्ले के आवासीय बस्ती में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. दरअसल रात 10 बजे के आसपास एलआईसी बिल्डिंग की दीवार पर गुलदार चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोगों के मन में गुलदार को लेकर डर पैदा हो गया है. पूर्व नगर पालिका सभासद अनूप बहुगुणा ने बताया कि एलआइसी की तरफ गुलदार दिखाई देने पर लोग डरे हुए हैं. इस संबंध में शिकायत की जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि वन विभाग उक्त जगह पर पिंजरा लगाएगा.