देहरादून: कांग्रेस ने 25 जनवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. कांग्रेस ने मतगणना के दौरान सभी पार्षद प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों को सजग रहने को कहा है. मतगणना के दिन किसी भी स्तर पर कोई चूक ना हो, उसको लेकर पार्टी ने हर टेबल के लिए अलग से रणनीति तैयार की है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने मतगणना के दिन के लिए अभिकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने फॉर्म 17c लेने के बाद ही सभी अभिकर्ताओं को मतदान स्थल छोड़ने के निर्देश दिये हैं. अभिकर्ताओं को यह भी बताया गया है कि मतगणना के दिन पल-पल की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी जाये. उन्होंने बताया मतगणना पर नजर रखने के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो हर नगर पंचायत पर बारीकी से नजर रखेगा.इसके साथ ही पूरी जानकारी प्रदेश नेतृत्व को आगे बढ़ाते रहेंगे.
बता दें देहरादून में निकाय चुनाव को लेकर काउंटिंग रेंजर ग्राउंड में आरंभ हो जाएगी. मुख्य मुकाबले में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. दोनों दलों के बड़े नेताओं के साथ ही प्रदेश संगठन के लिए निकाय चुनाव परीक्षा से कम नहीं माना जा रहा है. जिसके कारण दोनों दलों ने अभी से कमर कस ली है.
पढ़ें-BLO का आरोप, प्रत्याशी और समर्थकों ने किया जानलेवा हमला, अन्य पदाधिकारी भी सामूहिक इस्तीफे पर अड़े -