जैसलमेर में फिट इंडिया एकता दौड़ का शानदार आयोजन - फिट इंडिया एकता दौड़
Published : Oct 24, 2024, 12:19 PM IST
जैसलमेर. फिट इंडिया फ्रीडम अभियान के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की कड़ी में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय एकता दौड़ का शानदार आयोजन हुआ. गड़ीसर चौराहा से जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, एडीएम मुनीराम मुनीराम बागड़िया ,सीईओ सुनीता चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया. 5 किलोमीटर की यह दौड़ गड़ीसर चौराहा से शुरू होकर नगर परिषद कार्यालय ,नीरज बस स्टैंड ,सम समिति चौराहा, ऑफीसर कॉलोनी, विजय स्तंभ होती हुई हनुमान चौराहा गांधी दर्शन पहुंची. एकता दौड़ में अधिकारियों ,कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राओं ,नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की एएनएम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,पुलिस होमगार्ड के जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं दौड़ लगाई. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी ने फिट इंडिया की शपथ दिलाई.