उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

WATCH: कुशीनगर के इस इलाके में पहुंचा मगरमच्छ तो बच्चों ने मचाया शोर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 1:05 PM IST

कुशीनगर: जिले के खड्डा में रिहायशी इलाके की तरफ मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. गांव के तालाब के पास मगरमच्छ देख बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रिहायशी इलाकों से दूर बने मगरमच्छ संरक्षण केंद्र ले जाकर छोड़ दिया.बता दें, कि खड्डाक्षेत्र स्थित मदनपुर सुकरौली गांव के पोखरे पर विशालकाय मगरमच्छ कहि से चला आया था. जिसे देख बच्चों ने शोर मचाया. रिहायशी इलाके में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी गयी. मगरमच्छ को रेस्क्यू करने वाली टीम में वन विभाग के डिप्टी रेंजर अमित तिवारी, वन रक्षक शत्रुध्न ठाकुर, बिकाऊ, शम्भूनाथ गिरि आदि रहे. जिन्होने, ग्रामीणों की मदद से उसे काबू में किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details