लखनऊ: मकर संक्रांति से शादियों और शुभ कार्यों का सीजन शुरू हो गया है. इस बीच एक हाई प्रोफाइल रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से उठ रही है. चर्चा है कि यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले और टीम इंडिया के तेज तर्रार हरफनमौला क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई यूपी के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से हो गई है.
हालांकि, इनके परिवार वाले इसका खंडन कर रहे हैं. उनका कहना है, अभी कोई रस्म नहीं हुई है. सिर्फ बात चल रही है. हम इस रिश्ते पर विचार कर रहे हैं। यह शादी का मामला है, इसलिए बहुत कुछ सोच समझकर ही निर्णय लिया जाएगा. आईए जानते हैं कि ये प्रिया सरोज कौन हैं?
कहां की रहने वाली हैं प्रिया सरोज: प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव की रहने वाली हैं और 7 साल से समाजवादी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने सपा के टिकट पर यूपी की मछलीशहर सीट पर महज 25 साल और 7 महीने की उम्र में जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को 35,850 मतों के अंतर से हराया था.
यूपी कैसे बनीं दूसरी सबसे युवा सांसद: इस जीत के साथ यूपी की दूसरी सबसे युवा सांसद बनीं प्रिया सरोज तीन बार के सांसद और वर्तमान सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. इस जीत ने उन्हें संसद के निचले सदन के लिए चुनी गई दूसरी सबसे कम उम्र की उम्मीदवार बना दिया.
लोकसभा चुनाव 2024 में कितने युवा सांसद: उनके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की पुत्रवधू शांभवी चौधरी ने बिहार की समस्तीपुर सीट से, राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की संजना जाटव और यूपी की कौशांबी लोकसभा सीट से सपा के पुष्पेंद्र सरोज (25 साल 3 महीना) युवा सांसदों की लिस्ट में शामिल हैं.
प्रिया सरोज की पढ़ाई लिखाई: बात प्रिया सरोज की पढ़ाई और प्रोफेशन की करें तो वह सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. उन्होंने नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है. इसके बाद नोएडा के एमीटी से उन्होंने LLB की है. इस समय उन्हें राजनीति में एक उभरते नेता के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव में किसको हराया: प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दाखिल चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 11 लाख 25 हजार 719 रुपए बताई थी. उनके पास कुल 75000 की नकदी है. जबकि 10 लाख 18,719 रुपए बैंक में जमा हैं. प्रिया के पास 32 हजार रुपए से ज्यादा का सोना भी है.
पीएम मोदी पर भी निशाना साध चुकी हैं प्रिया सरोज: चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. प्रिया वीडियो में कहती हैं, ''जनता को रोजगार और महंगाई कम करने की गारंटी चाहिए, लेकिन ये केवल जुमलेबाजों की सरकार है, जो केवल झूठ बोलना जानती है.'
ये भी पढ़ेंः स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने की सगाई! क्या समाजवादी पार्टी की इस सांसद को चुना अपना हमसफर?