फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के शिकोहाबाद इलाके की झोपड़ी में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला शिकोहाबाद शहर का है. यहां झोपड़ी में एक बुजुर्ग महिला अकेली रहती है. महिला भिक्षा मांगकर जीवन यापन करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रात में एक अज्ञात शख्स झोपड़ी में घुसा और उसने महिला से दुष्कर्म किया. बुजुर्ग महिला के चीखने पुकारने पर स्थानीय लोग दौड़े, तो आरोपी भाग निकला.
मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना के बारे में पीड़िता से जानकारी की. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पीड़िता के बताए हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. आरोपी के नशे में होने की जानकारी मिली है.