CET एग्जाम के बाद बस पकड़ने के लिए मारामारी, बसों के लिए परेशान दिखे कैंडिडेट - CET EXAM 2024
Published : Sep 29, 2024, 7:27 AM IST
कोटा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा दो दिनों तक प्रदेश की कई जिलों में आयोजित हुई थी. शनिवार को दूसरे दिन बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए आए थे. उनके वापस लौट के दौरान काफी हंगामा भी नयापुरा बस स्टैंड पर हुआ. भारी संख्या में स्टूडेंट बस स्टैंड पर पहुंचे हुए थे, लेकिन जैसे ही बस आती यह लोग उसे पर टूट पड़ते और जिसको जैसे जगह मिलती, वह चढ़ जाता. अधिकांश विद्यार्थी खिड़कियों से भी चढ़ते हुए नजर आए. इस दौरान पुलिस भी इन लोगों को कंट्रोल करने में ही जुटी रही. देर रात तक स्टूडेंट घर जाने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए. रोडवेज ने कुछ अतिरिक्त बसें भी लगाई थी, लेकिन कैंडीडेट्स की संख्या के मुताबिक वह पर्याप्त नहीं थी. दूसरी तरफ कैंडीडेट्स की भीड़ के चलते नयापुरा चौराहा, अग्रसेन चौराहा और महर्षि नवल सर्किल पर यातायात भी जाम जैसे हालात बन गए.