पैंथर के मूवमेंट से लोगों में दहशत, भीलवाड़ा डीएफओ के निर्देश पर लगाया गया पिंजरा - PANIC WITH PANTHER
Published : Feb 3, 2025, 6:06 PM IST
भीलवाड़ा शहर के पास गुजरने वाले भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलपुरा गांव के निकट हाथीभाटा नाम से आश्रम स्थित है, जहां सोमवार को पैंथर दिखाई देने से क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई. आश्रम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पैंथर श्वान पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाया गया. हाथी भाटा आश्रम के महंत संत दास महाराज ने बताया कि रविवार की रात्रि 2 बजे आश्रम की सीढ़ियों पर पैंथर ने श्वान पर हमले का प्रयास किया, लेकिन श्वान भाग कर छिप गया और पैंथर आश्रम की सीढ़ियों पर श्वान के आने का इंतजार करता रहा. श्वान के नहीं आने पर पैंथर फिर जंगल की ओर चला गया. वहीं, भीलवाड़ा उपवन संरक्षक आईएफएस अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलपुरा गांव के पास हाथी भाटा आश्रम के चारों ओर पहाड़ी क्षेत्र और घना जंगल है. आश्रम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुऐ हैं, जहां पैंथर का मूवमेंट देखा गया. जानकारी मिलने पर हमने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर भेजा और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए.