बालाघाट में अचानक आग का गोला बना चावल से भरा ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Balaghat Truck caught fire - BALAGHAT TRUCK CAUGHT FIRE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 27, 2024, 2:17 PM IST
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बालाघाट-सिवनी मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ये मामला लालबर्रा थाना क्षेत्र का है. जहां कंजई के बंजारी घाटी के समीप अनियंत्रित होकर एक ट्रक खाई में पलट गया, जिससे ट्रक में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालबर्रा पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने के दौरान चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ये ट्रक प्रयागराज से चावल लेकर महाराष्ट्र के गोंदिया जा रहा था. इसी दौरान बंजारी घाटी के पास यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक ने बताया, '' अब तक इस घटना को लेकर किसी ने कोई शिकायत थाने में नहीं की है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग में काबू पाया है. यदि कोई शिकायत होती है तो जांच की जाएगी.'' फिलहाल पुलिस ट्रक मालिक के बारे में पता करने में जुटी हुई है.