एसपी हाउस तक पहुंचा कोबरा, फन फैलाकर मार था फुफकार
Published : Oct 11, 2024, 6:50 PM IST
कोटा : शहर के कई इलाकों में पिछले कुछ समय से लगातार सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. हर दिन करीब 4 से 5 कोबरा रेस्क्यू किए जा रहे हैं. साथ ही अजगर भी पकड़े जा रहे हैं. यह सब आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं. अब कोटा के सिटी एसपी हाउस के गार्ड रूम से एक बेबी कोबरा निकलने का मामला सामने आया है. गार्ज रूम से मिले कोबरा की लंबाई डेढ़ फीट के आसपास रही, जिसे देखने के बाद गार्ड ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. इस पर स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया. फिर उसके बाद उसे पकड़ के जंगल में छोड़ दिया. स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि ये बेबी कोबरा काफी जहरीले होते हैं और उनके अटैक से व्यक्ति की मौत हो सकती है.