कोटा: कोटा में कोचिंग कर रहे हरियाणा के नया महेंद्रगढ़ निवासी छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. मामले में पिता ने आशंका जताई है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है. ऐसे में पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच शुरू की है. जवाहर नगर थाना अधिकारी बुद्धाराम चौधरी का कहना है कि पिता की शिकायत पर बालक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
लड़के के पिता का कहना है कि बेटे से मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास बात हुई थी. उसका आने वाले दिनों में 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम सीकर में थे. यह एग्जाम देने के लिए उसे ट्रेन से 9 जनवरी की रात को आने के लिए बात हुई थी. साथ ही यह भी उससे कहा था कि सुबह भाई पास पहुंच जाएगा, तब अपने भाई के पास सीकर जाकर मिल लेना. एक रात वहां पर रुक जाना. इसके बाद पिता ने भी सीकर में मिलने की बात कही थी. साथ ही बाद में प्रैक्टिकल देने भी उसे लेकर जाना था. उसके बाद उसने मेरा फोन नहीं उठाया.
पिता का कहना है कि बालक को जिस स्थिति में आत्महत्या की अवस्था में होना बताया गया है. उससे यह नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की होगी. मुझे आशंका है और यह मामला कुछ और ही लग रहा है. इसलिए मुझे संतुष्टि हो ऐसी जांच की जाए. दूसरी तरफ इस मामले में भी सामने आया है कि आत्महत्या करने वाला छात्र दोस्तों के साथ मंगलवार को खाना खाकर लौटा था. उसके बाद देर रात 11 बजे आत्महत्या कर ली थी.