कोटा : हार्ट वाइज सोसायटी ने तंदुरुस्त सेहत का संदेश देने के लिए रविवार को कोटा में हेल्थ इवेंट 'वॉक ओ रन' आयोजित किया गया. इसमें 21 किलोमीटर लंबी दौड़ आयोजित हुई. इसके अलावा अन्य लोगों के लिए 6 और 10 किलोमीटर की दौड़ भी आयोजित की गई, जिसमें हजारों की संख्या में शहर वासियों ने दौड़ लगाई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचे और दौड़ को हरी झंडी दिखाई.
इस दौरान बिरला ने कहा कि शहर वासियों को अच्छी सेहत के लिए दिन के 2 घंटे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कोटा में पढ़ने आने वाले कोचिंग छात्रों की केयरिंग के लिए संकल्प दिलाया, जिसमें कहा कि कोटा का हर शहर वासी यहां का ब्रांड एंबेसडर बन जाए. बच्चों की इतनी केयरिंग की जाए कि वह बार-बार कोटा का नाम लें. बता दें कि इस दौड़ की तैयारी एक महीने पहले से चल रही थी और करीब 5000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन इसमें हुए थे.
कहीं डीजे तो कहीं ढोल से स्वागत : इस दौड़ के दौरान पूरा माहौल ही अलग नजर आ रहा था. शहर की सड़कों पर हजारों की संख्या में दौड़ रहे लोगों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था. कहीं पर ढोल बजाए जा रहे थे, तो कहीं लाइव कंसर्ट में डीजे बज रहा था. सिंगर लोगों के लिए अलग-अलग गीत गा रहे थे. इसके पहले लाइव कंसर्ट के दौरान लोग झूमते और नाचते हुए भी नजर आए. कई लोग अलग-अलग वेशभूषा में भी आए. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी दौड़ में पीछे नहीं रहे. आयोजन के साथ-साथ अलग-अलग तरह के कई कंसर्ट की आयोजित किए गए, वहीं जुंबा और अन्य कई प्रतियोगिताएं भी हुईं हैं.
![बड़ी संख्या में शहर वासी हुए दौड़ में शामिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/23505775_1kota.jpg)
आयोजकों का दावा- देश का सबसे बड़ा हेल्थ इवेंट : टीम हार्ट वाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने इस इवेंट को देश का सबसे बड़े हेल्थ इवेंट होने का दावा किया. उनका कहना है कि अपनी सेहत के लिए लोगों को जागरूक करना ही उद्देश्य है. सभी अपनी हेल्थ के लिए जागरूक होंगे तो देश की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी. देश विकासशील बनने में आगे बढ़ेगा. नेशनल या इंटरनेशनल मैराथन के रूट को सर्टिफाइड करने वाली संस्था एम्स ने वॉक ओ रन के रूट को सर्टिफाइड किया है. एम्स एक्रीडिएशन के बाद वॉक ओ रन का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन में शामिल हो गया है. साकेत गोयल ने कहा कि कोटा शहर में लगातार रनिंग या मैराथनों में पार्टिसिपेट करने वाले 20 धावक भी हैं, उन सभी ने रनिंग एंबेसडर के रूप में इसमें पार्टिसिपेट किया है.
![ओम बिरला ने वॉक-ओ-रन मैराथन को दिखाई हरी झंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/23505775_1kota2.jpg)
पढ़ें. जयपुर मैराथन का 16वां संस्करण, मुख्यमंत्री बोले- खेलेगा राजस्थान, तो बढ़ेगा राजस्थान
25 लाख का पुरस्कार, विजेताओं को घुमाएंगे लोकसभा : कार्यक्रम में ओम बिरला ने विजेताओं को 25 लाख के पुरस्कार दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी विजेताओं को लोकसभा भी दिखाई जाएगी. लोकसभा की कार्रवाई से भी अवगत करवाया जाएगा. बिरला ने कहा कि सुबह जल्दी उठकर इस तरह से सेहत को रोज तंदुरुस्त रखने हैं. यह सेहत आंतरिक ऊर्जा को भी बढ़ाती है. बिरला ने कहा कि जो लोग देरी से उठते हैं, उन्हें भी आपके वीडियो प्रेरित करेंगे. उन्हें भी परिवार के साथ सुबह उठना और हेल्थ से जुड़ी एक्टिविटी करनी चाहिए. इससे उनकी सेहत भी सही होगी. साथ ही आने वाली आने वाली पीढियों का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
![कोचिंग छात्रों की केयरिंग के लिए लोगों को संकल्प दिलाया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/23505775_1kota24.jpg)
तीन कैटेगरी में अलग-अलग हुई मैराथन आयोजित : टीम हार्ट वाइज के सदस्य तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि यह वॉक ओ रन तीन कैटेगरी में दौड़ आयोजित हुई, जिसमें 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5.45 बजे शुरू हुई. 10 किमी मैराथन रन 6.30 बजे और केयरिंग व फैमिली रन सुबह 7.15 बजे शुरू हुई. ये मैराथन उम्मेद स्टेडियम से शुरू होकर बारां रोड, एसपी ऑफिस रोड, माला रोड, सेना क्षेत्र होते हुए राजकीय महाविद्यालय और फिर उम्मेद सिंह स्टेडियम पर संपन्न हुई. इस आयोजन के पहले 7 और 8 फरवरी को उम्मेद क्लब में अलग-अलग हेल्थ इवेंट और प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी. बता दें कि बिरला ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, आयोजक साकेत गोयल के साथ दौड़ को हरी झंडी दिखाई.