उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

WATCH: अखंड ज्वाला जोत पहुंची काशीपुर, श्रद्धालुओं का ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत - Jwala Jyot reached Kashipur - JWALA JYOT REACHED KASHIPUR

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 10:14 PM IST

रुद्रपुर से चलकर मां वैष्णो देवी और हिमाचल प्रदेश की मां ज्वाला देवी से चलकर आयी अखण्ड जोत आज काशीपुर पहुंची. अखंड जोत के काशीपुर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. रुद्रपुर से पिछले 32 वर्षों से लगातार मां वैष्णों देवी दरबार यात्रा श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा निकाली जा रही है. महन्त राजीव ठक्कर ने बताया हर साल यह यात्रा दुर्गा देवी मंदिर रुद्रपुर से जत्थे के रूप में जाती है. नवरात्रि में वहां से पवित्र ज्योत वहां से लाकर मन्दिर में 10 दिनों के लिए स्थापित की जाती है. उसके बाद इसका विसर्जन होता है. उन्होंने बताया कि इस बार 50 भक्तों का यह जत्था 24 सितंबर को रवाना हुआ था. उसके बाद यह जत्था चंडीगढ़, पंचकूला, नैना देवी, कांगड़ा देवी, चामुण्डा देवी, वैष्णों देवी की यात्रा करने के बाद अंत में हिमाचल प्रदेश में ज्वाला देवी मंदिर में पहुंचते हैं. वहां से ज्योत लेकर के हरिद्वार, जसपुर काशीपुर होते हुए पहले नवरात्रि पर रुद्रपुर पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details