ETV Bharat / bharat

संध्या थिएटर हादसा: अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी, बोले- एक घटना ने मुझे बदनाम कर दिया - ALLU ARJUN TARGETS CM REDDY

एक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा कि, एक घटना ने उनके चरित्र को बदनाम कर दिया है. उन्होंने पीड़ित परिवार से माफी मांगी.

SANDHYA THEATER TRAGEDY
एक्टर अल्लू अर्जुन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2024, 10:49 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान हुई दुखद घटना पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने बड़ा बयान दिया है. एक्टर ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, उनके चरित्र को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने पीड़ित परिवार से माफी मांगी.

आज ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना के बारे में विधानसभा में एक कड़ा बयान दिया. उन्होंने इसमें शामिल एक्टर की गैर जिम्मेदारी की आलोचना की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

अल्लू अर्जुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat)

'पुष्पा 2' फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, उन्हें संध्या थिएटर में भगदड़ के बारे में अगली सुबह तक पता नहीं था. उन्होंने स्पष्ट किया कि, वे उस दिन पुलिस की अनुमति से ही थिएटर गए थे. अल्लू अर्जुन ने सफाई देते हुए कहा कि, उन्होंने संध्या थिएटर के सामने कोई रोड शो नहीं किया था. बस जाते समय थिएटर के सामने कार केवल एक मिनट के लिए रुकी थी. इस दौरान उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और आगे बढ़ गए.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पुलिस ने थिएटर के बाहर भीड़ जमा होता देख उनसे जाने के लिए कहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

अल्लू अर्जुन ने आज विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के संध्या थिएटर में मच भगदड़ पर आए बयान के बाद अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अल्लू अर्जुन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, संध्या थिएटर की घटना के बाद से उनके बारे में गलत प्रचार किया गया. उस दिन जो दुर्घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसे पूरी तरह से आकस्मिक घटना कहा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में मरने वाली महिला रेवती और उनके घायल बेटे श्रीतेज के परिवार से माफी मांगी.

अल्लू अर्जुन ने कहा कि, वे तेलुगु लोगों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए फिल्में बनाते हैं. जिस चरित्र की उन्होंने कई सालों तक रक्षा की है, उसे एक घटना ने छोटा कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं... मैं हमेशा चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक सुरक्षित रहें"

उन्होंने चिंता व्यक्त की कि उन्हें हर घंटे श्रीतेज (भगदड़ में घायल बच्चा) के स्वास्थ्य के बारे में सूचित किया जा रहा था. पुष्पा-2 के एक्टर ने कहा कि, उन्होंने अपने मैनेजर वासु को यह बताने के लिए भेजा कि श्रीतेज अस्पताल में हैं. उन्होंने याद दिलाया कि भगदड़ की घटना के कारण 'पुष्पा 2' की सक्सेस मीट भी रद्द कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: संध्या थिएटर ट्रेजेडी: CM रेवंत रेड्डी 'पुष्पाराज' से नाराज! बोले 'जब तक मैं हूं ऐसा खेल नहीं चलेगा'

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान हुई दुखद घटना पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने बड़ा बयान दिया है. एक्टर ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, उनके चरित्र को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने पीड़ित परिवार से माफी मांगी.

आज ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना के बारे में विधानसभा में एक कड़ा बयान दिया. उन्होंने इसमें शामिल एक्टर की गैर जिम्मेदारी की आलोचना की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

अल्लू अर्जुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat)

'पुष्पा 2' फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, उन्हें संध्या थिएटर में भगदड़ के बारे में अगली सुबह तक पता नहीं था. उन्होंने स्पष्ट किया कि, वे उस दिन पुलिस की अनुमति से ही थिएटर गए थे. अल्लू अर्जुन ने सफाई देते हुए कहा कि, उन्होंने संध्या थिएटर के सामने कोई रोड शो नहीं किया था. बस जाते समय थिएटर के सामने कार केवल एक मिनट के लिए रुकी थी. इस दौरान उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और आगे बढ़ गए.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पुलिस ने थिएटर के बाहर भीड़ जमा होता देख उनसे जाने के लिए कहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

अल्लू अर्जुन ने आज विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के संध्या थिएटर में मच भगदड़ पर आए बयान के बाद अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अल्लू अर्जुन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, संध्या थिएटर की घटना के बाद से उनके बारे में गलत प्रचार किया गया. उस दिन जो दुर्घटना हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसे पूरी तरह से आकस्मिक घटना कहा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में मरने वाली महिला रेवती और उनके घायल बेटे श्रीतेज के परिवार से माफी मांगी.

अल्लू अर्जुन ने कहा कि, वे तेलुगु लोगों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए फिल्में बनाते हैं. जिस चरित्र की उन्होंने कई सालों तक रक्षा की है, उसे एक घटना ने छोटा कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं... मैं हमेशा चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक सुरक्षित रहें"

उन्होंने चिंता व्यक्त की कि उन्हें हर घंटे श्रीतेज (भगदड़ में घायल बच्चा) के स्वास्थ्य के बारे में सूचित किया जा रहा था. पुष्पा-2 के एक्टर ने कहा कि, उन्होंने अपने मैनेजर वासु को यह बताने के लिए भेजा कि श्रीतेज अस्पताल में हैं. उन्होंने याद दिलाया कि भगदड़ की घटना के कारण 'पुष्पा 2' की सक्सेस मीट भी रद्द कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: संध्या थिएटर ट्रेजेडी: CM रेवंत रेड्डी 'पुष्पाराज' से नाराज! बोले 'जब तक मैं हूं ऐसा खेल नहीं चलेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.