ETV Bharat / business

नए साल पर IRCTC लेकर आ रही नया App, बदल जाएगा एक्सपीरियंस का तरीका, एक ही जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं - IRCTC NEW APP

रेलवे जल्द नया रेलवे सुपर ऐप लेकर आ रही है. इस ऐप पर रेलवे की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी.

IRCTC
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ट्रेन के सफर को आसान बनाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए सरकार नया रेलवे सुपर ऐप ला रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रेलवे नए सुपर ऐप पर काम कर रहा है. इस ऐप पर रेलवे की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी.

फिलहाल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि ट्रेन का स्टेटस ट्रैक करने और पीएनआर चेक करने के लिए अलग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. इससे ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार नया सुपर ऐप ला रही है.

रेलवे का नया ऐप
फिलहाल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के नए ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस ऐप पर मोबाइल यूजर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. साथ ही ट्रेन का पीएनआर स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. इसके अलावा ट्रेन का ऑनलाइन रनिंग स्टेटस चेक करना भी आसान होगा

एक ही जगह मिलेंगी रेलवे की सभी सेवाएं
मंत्री ने कहा कि वह ट्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले एक दशक से भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने पर जोर दे रही है. साथ ही इसे डिजिटल रूप से भी पहले से बेहतर बना रही है. बता दें कि आज के समय में प्लेटफॉर्म से लेकर जनरल टिकट तक ऑनलाइन माध्यम से खरीदे जा सकते हैं, जिसके लिए पहले लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. हालांकि, रेलवे की सभी ऑनलाइन सेवाएं अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिन्हें एक जगह लाने के लिए सरकार एक सुपर ऐप ला रही है.

रेलवे सुरक्षा पर सरकार का फोकस रेलवे की सुरक्षा पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है. मंत्री का कहना है कि इससे ट्रेन हादसों में कमी आई है. सरकार ने स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) सिस्टम लागू किया है, जिसे कवच के नाम से जाना जाता है. फिलहाल 10,000 कवच लगाए गए हैं, जो ट्रेनों के बीच टकराव को रोकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ट्रेन के सफर को आसान बनाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए सरकार नया रेलवे सुपर ऐप ला रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रेलवे नए सुपर ऐप पर काम कर रहा है. इस ऐप पर रेलवे की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी.

फिलहाल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि ट्रेन का स्टेटस ट्रैक करने और पीएनआर चेक करने के लिए अलग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. इससे ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार नया सुपर ऐप ला रही है.

रेलवे का नया ऐप
फिलहाल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के नए ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस ऐप पर मोबाइल यूजर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. साथ ही ट्रेन का पीएनआर स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. इसके अलावा ट्रेन का ऑनलाइन रनिंग स्टेटस चेक करना भी आसान होगा

एक ही जगह मिलेंगी रेलवे की सभी सेवाएं
मंत्री ने कहा कि वह ट्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पिछले एक दशक से भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक बनाने पर जोर दे रही है. साथ ही इसे डिजिटल रूप से भी पहले से बेहतर बना रही है. बता दें कि आज के समय में प्लेटफॉर्म से लेकर जनरल टिकट तक ऑनलाइन माध्यम से खरीदे जा सकते हैं, जिसके लिए पहले लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. हालांकि, रेलवे की सभी ऑनलाइन सेवाएं अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिन्हें एक जगह लाने के लिए सरकार एक सुपर ऐप ला रही है.

रेलवे सुरक्षा पर सरकार का फोकस रेलवे की सुरक्षा पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है. मंत्री का कहना है कि इससे ट्रेन हादसों में कमी आई है. सरकार ने स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) सिस्टम लागू किया है, जिसे कवच के नाम से जाना जाता है. फिलहाल 10,000 कवच लगाए गए हैं, जो ट्रेनों के बीच टकराव को रोकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.