हाईवे पर चलती वैन में लगी आग, आनन फानन में परिवार ने उतरकर बचाई जान - FIre In Moving Car - FIRE IN MOVING CAR
Published : Sep 21, 2024, 5:04 PM IST
बारां: जिले के सारथल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चलती वैन में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना कालपा जागीर गांव के नजदीक की है. कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. इस कार में चार लोग सवार थे. गनीमत रही कि आग लगते ही कार सवार लोग नीचे उतर गए. थाना अधिकारी धर्मपाल यादव ने बताया कि पीपलखेड़ी निवासी तेजकरण वैन से कामखेड़ा बालाजी के जा रहे थे. कालपा जागीर गांव के पास चलती गाड़ी में आग लग गई. वैन पूरी जलकर खाक हो गई. इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. दमकल को बुलाकर आग को बुझाया जा सका.