किसान के घर आ पहुंचा विशालकाय 200 किलो का मगरमच्छ, मुंह खोले बैठा रहा...देखें वीडियो - Crocodile seen in Kota - CROCODILE SEEN IN KOTA
Published : Sep 10, 2024, 1:46 PM IST
|Updated : Sep 10, 2024, 3:47 PM IST
कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर डायरा गांव के नजदीक स्थित मोरपा गांव में एक किसान के घर में बने कंडे रखने की टापरी में विशालकाय मगरमच्छ जाकर घुस गया. जब किसान की पत्नी इस टापरी में अंदर गई तब मगरमच्छ ने हलचल की और अपना मुंह खोल दिया. जिससे वह डर गई और उसने अपने घर वालों को बताया. इसके बाद फॉरेस्ट की टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी. इस पर फॉरेस्ट टीम के वीरेंद्र सिंह हाड़ा, रमेश मीणा, महावीर प्रसाद और बृजराज मालव मौके पर पहुंचे. इसके बाद काफी मशक्कत करते हुए 12 फीट लंबे इस मगरमच्छ को काबू में किया गया. वीरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि इस मगरमच्छ का वजन करीब 200 किलो के आसपास है. यह डायरा या मोरपा के तालाब में से निकलकर किसान के घर में पहुंचा था.